Advertisement

15 साल से हिट 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल, नहीं होगा बंद, प्रोड्यूसर ने कहा- हमें नोटिस मिला...

पिछले कुछ दिनों से स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता के ऑफ एयर होने की खबर चल रही है. शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने इस बारे में बात की. प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्हें शो बंद करने के लिये नोटिस दिया गया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

टेलीविजन पर हर रोज कई नये सीरियल शुरू होते हैं, लेकिन फिर जल्द ही बंद भी हो जाते हैं. वहीं कई शोज ऐसे हैं, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इन्हीं शोज में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है भी है. ये शो 2009 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था. शो शुरू होते ही दर्शकों का फेवरेट बन गया और TRP लिस्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बना ली. 15 सालों से लगातार शो को दर्शकों का प्यार मिलता आ रहा है. पर अब शो के ऑफ एयर होने की खबर है. जानते हैं कि इस पर प्रोड्यूसर का क्या कहना है. 

Advertisement

बंद होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है!
पिछले कुछ दिनों से स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता के ऑफ एयर होने की खबर चल रही है. शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने इस बारे में बात की. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा- ये शो मेरे लिये बच्चे की तरह है. पिछले कई साल से शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाये हुए है. इस दौरान हमने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. कई बार ऐसा भी हुआ है कि शो की टीआरपी डाउन गई है, जिसके लिये हमें ट्रोल भी किया गया. 

उन्होंने कहा- हमें प्रोग्रामिंग टीम की तरफ से शो को बंद करने का नोटिस दिया गया है. पर हर बार कुछ नया होता है. रंजन शाही ने बताया कि जब उन्हें शो ऑफ एयर करने का नोटिस मिला. शो की टीआरपी अचानक बढ़ गई. ऐसा लगता है कि दर्शक इसे कभी बंद नहीं होने देना चाहते हैं.

Advertisement

कई सेलेब्स को दी पहचान
ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सालों से दर्शकों का सिर्फ मनोरंजन ही नहीं किया, बल्कि कई स्टार्स को पहचान भी दी है. शो ने हिना खान, करण मेहरा, शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ जैसे कई स्टार्स को पॉपुलर बनाया है. ये रिश्ता क्या कहलाता के बाद इन सभी स्टार्स के करियर को उड़ान मिली और ये करियर में काफी आगे बढ़ रहे हैं. 

प्रोड्यूसर ने साफ कर दिया है कि जब तक दर्शक शो से जुड़े रहेंगे और इसे प्यार देते रहेंगे, ये चलता रहेगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement