Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाईवोल्टेज ड्रामा, कायरव को चाहिए नए पापा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. दरअसल शो में कायरव ने एक अजीब मांग कर दी है जिसके बाद से कार्तिक और नायरा काफी चिंता में हैं.

ये रिश्ता...सीरियल से कार्तिक और नायरा ये रिश्ता...सीरियल से कार्तिक और नायरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

टीवी सीरियर ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाइवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कार्तिक और नायरा का झगड़ा तो चलता ही रहता है मगर शो में इस दौरान पिता-पुत्र के रिश्ते में खटास आ गई है. शो में कायरव को अपने पापा कार्तिक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब कायरव ने ये तक कह दिया कि उन्हें नए पापा चाहिए.

Advertisement

IWM Buzz की रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे कायरव की अजीब मांग से सभी लोग हैरान हो जाएंगे. कायरव ने कहा है कि वे नए पापा चाहते हैं जिसके बाद से कार्तिक और नायरा काफी चिंता में पड़ गए हैं. मामला और गहराई तब ले लेगा जब पूरे परिवार को कायरव की इस मांग के बारे में पता चल जाएगा. आने वाले एपिसोड में ऐसा देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में परिवार को इस बारे में पता चलेगा और सभी असमंजस की स्थिति में आ जाएंगे. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि पिता और बेटे के बीच की ये दूरियां कैसे मिटेंगी.

नजदीक आएंगे कार्तिक-नायरा

इसके अलावा कार्तिक और नायरा के रिश्ते में भी नया मोड़ आने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो गोयनका परिवार के सामने वेदिका अपनी पहली शादी का राज खोलने जा रही हैं. ऐसा करने के बाद कार्तिक और नायरा के फिर से करीब आने की खबरें भी सामने आ रही हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि कपल के फिर से एक बाद क्या कायरव के मन में पापा कार्तिक के लिए प्यार जागता है कि नहीं. शो की बात करें तो हमेशा की तरह इस शो को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. शो टीआरपी के मामले में टॉप 5 में बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement