Advertisement

'ये रिश्ता...' में तलाक के बाद फिर होगी कार्त‍िक-नायरा की शादी?

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फिर होगी कार्तिक-नायरा की शादी. जानें क्या होगा अब सुवर्णा का र‍िएक्शन.

नायरा-कार्त‍िक नायरा-कार्त‍िक
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट आते हैं. लेकिन जबसे नायरा और कार्तिक-नायरा के तलाक ने शो में ड्रामा फैलाया था. लेकिन र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस शो में फिर से एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है. इस बार कार्तिक-नायरा परिवार वालों को ये बताने वाले हैं कि वो द‍िल से आज भी एक-दूसरे से जुड़े हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक की बहन कीर्ति सबको ये खुशी सुनाती है कि वो मां बनने वाली है. ये खबर सुनकर गोयनका और सिंघानिया परिवार की खुशियों में चार चांद लग जाते हैं. कीर्ति की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर जब दोनों परिवार एक साथ खुशियां मनाते हैं तो नायरा और कार्तिक को लगता है कि ऐसे ही धीरे धीरे दोनों परिवार की नजदीकियां बढ़ती चली जाएंगी.

इसी खास मौके पर नायरा और कार्तिक सभी के सामने एक दूसरे का हाथ थामकर कहते है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो चुका है, उनका तलाक लेना गलत था लेकिन अब दोनों एक साथ रहना चाहते है. जहां दोनों की बात सुनकर पूरा परिवार खुश हो जाएगा वहीं सुवर्णा नाराज हो जाएगी.

अगले ही पल कुछ ऐसा होगा कि हर कोई दंग रह जाएगा. दरअसल सुवर्णा नायरा को माफ कर देगी. इस वाकये के बाद कार्तिक और नायरा सुवर्णा को शुभम के मर्डर केस की सच्चाई बताएंगे. सुवर्णा नायरा को दिल से अपनाएगी और उसके सारे भूल चूक माफ कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement