Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस Navika Kotia को हुई गंभीर बीमारी, कई दिनों से अस्पताल में भर्ती

नविका कौटिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने सभी को इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मैनिंजाइटिस नाम की बीमारी हो गई है. 

नविका कौटिया नविका कौटिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल की एक्ट्रेस नविका कौटिया ने बड़ा खुलासा किया है. इस पॉपुलर शो में माया का किरदार निभाने वाई नविका को लेकर खबर आई थी कि वह काफी दिनों से बीमार हैं. नविका कौटिया खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मैनिंजाइटिस नाम की बीमारी हो गई है.

नविका को हुई ये बीमारी 

Advertisement

नविका कौटिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने सभी को इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, 'हेलो सभी लोगों को. मुझे मैसेज और कॉल करने और मेरा हाल पूछने के लिए शुक्रिया. सॉरी मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाई. मैं अपने फोन का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर सकती हूं.'

नाविका ने आगे बताया, 'मुझे मैनिंजाइटिस नाम की बीमारी हो गई है. मैं दिन-ब-दिन बेहतर हो रही हूं, लेकिन अभी 10 दिन और मुझे अस्पताल में रहना होगा. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी.' इससे पहले उन्होंने बताया था कि वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि तब उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया था.

Advertisement

इससे पहले नवीका कौटिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें वह अस्पताल टेस्ट करवाते नजर आ रहीं थीं. नवीका से अस्पातल में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू यानी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी मिलने पहुंची थीं. इस मौके की तस्वीर पलक ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए नए चेहरों में से एक नविका कौटिया हैं. वह इस सीरीयल में डॉ. कुणाल खेरा की बहन माया का किरदार निभा रही है. सीरियल में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो एक शानदार सिंगर होने का दावा करती है. लेकिन सच्चाई यह है कि माया सिर्फ एक चेहरा है असल में आवाज अक्षरा की होती है और स्टेज पर माया परफॉर्म करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement