Advertisement

साढ़े चार साल बाद ये रिश्ता... की 'नायरा' ने शो को कहा अलविदा, शेयर किया Video

श‍िवांगी के फैंस के लिए यह खबर शॉकिंग है. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जल्द ही नायरा का किरदार खत्म हो जाएगा. श‍िवांगी ने वीड‍ियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

श‍िवांगी जोशी श‍िवांगी जोशी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी स्टोरीलाइन और शो के कास्ट की वजह से फेमस है. शो में सबसे पहले अक्षरा और नैतिक की कहानी दिखाई गई थी. अक्षरा के किरदार में हिना खान को लोगों ने खूब प्यार दिया. उनके बाद शो में नायरा और कार्त‍िक की कहानी ने शो को आगे बढ़ाया. नायरा के किरदार में श‍िवांगी जोशी को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला. पर अब नायरा जल्द ही शो से अलग होने वाली हैं. 

Advertisement

खत्म हुआ नायरा का किरदार

श‍िवांगी के फैंस के लिए यह खबर शॉकिंग है. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जल्द ही नायरा का किरदार खत्म हो जाएगा. श‍िवांगी ने वीड‍ियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इस वीड‍ियो में श‍िवांगी ने सफेद कलर का सलवार सूट पहन रखा है. वे कहती हैं- मेरे लिए नायरा के किरदार को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना बहुत मुश्क‍िल होगा. पर कहते हैं ना...कहान‍ियां खत्म होती हैं, किरदार नहीं. 

देखें: आजतक LIVE TV

साढ़े 4 साल में नायरा ने न‍िभाए कई क‍िरदार 

आगे वे अपने किरदार के बारे में बात करती हैं. श‍िवांगी ने कहा- नायरा...इन साढ़े 4 सालों में पता ही नहीं चला श‍िवांगी कब नायरा बन गई और नायरा कब श‍िवांगी. नायरा के साथ मुझे कई किरदार निभाने का मौका मिला. एक बेटी, एक बहू और एक मां का. पर मेरे लिए सबसे सुंदर किरदार एक पत्नी का रहा. कार्त‍िक और मैं मिलकर कायरा बने और दुनिया की सारी खुश‍ियां मुझे कायरा बनकर मिल गईं. अब समय आ गया है नायरा के किरदार को अलविदा कहने का. 

Advertisement

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें नायरा पहाड़ के ऊपर से नीचे गिर जाती हैं. इस प्रोमो के साथ ही अब श‍िवांगी जोशी का यह वीड‍ियो कंफर्म करता है कि नायरा का किरदार अब शो से खत्म होने वाला है. कहानी में अब क्या नया ट्व‍िस्ट आएगा यह आने वाले एप‍िसोड्स में पता चलेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement