Advertisement

इस दिन ऑफ एयर होगा ये रिश्ते हैं प्यार के, साथ निभाना साथिया लेगा एंट्री

शो में लीड रोल निभा रहे एक्टर शहीर शेख ने कहा था- ये वास्तव में मेरे और हम सभी के लिए एक झटका था. राजन सर सेट पर आए और उन्होंने पर्सनली सभी को इनफॉर्म किया और एक औपचारिक घोषणा भी की.

ये रिश्ते हैं प्यार के स्टार्स ये रिश्ते हैं प्यार के स्टार्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

प्रोड्यूसर राजन शाही का शो ये रिश्ते हैं प्यार के जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. शो के अचानक ऑफ एयर होने की खबर से फैंस निराश हैं. इस शो को देवोलीना भट्टाचार्जी का शो साथ निभाना साथिया 2 रिप्लेस करेगा. अब ये रिश्ते हैं प्यार के कब ऑफ एयर होगा और साथ निभाना साथिया 2 कब से टेलीकास्ट होगा इसे लेकर कुछ खबरें आ रही हैं. 

Advertisement

कब आएगा ये रिश्ते हैं प्यार के का आखिरी एपिसोड?

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक,  शो ये रिश्ते हैं प्यार के का आखिरी एपिसोड 17 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. वहीं साथ निभाना साथिया का सेकेंड सीजन 19 अक्टूबर से शुरू होगा.  

मालूम हो कि ये रिश्ते हैं प्यार के मार्च 2019 में शुरू हुआ था. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ था. शो ने फैंस को काफी एंटरटेन किया. अब अचानक शो बंद हो जाने से सीरियल के स्टार्स भी सदमे में हैं.

शो में लीड रोल निभा रहे एक्टर शहीर शेख ने कहा था- ये वास्तव में मेरे और हम सभी के लिए एक झटका था. राजन सर सेट पर आए और उन्होंने पर्सनली सभी को इनफॉर्म किया और एक औपचारिक घोषणा भी की. ये एक झटका था क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा कि वो हमें ये बताने के लिए आए हैं कि हमें थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन करना है और अधिक मेहनत करनी है. यही मैंने सोचा था लेकिन हम इसके बारे में सुनकर हैरान रह गए.

Advertisement

वहीं साथ निभाना साथिया 2 की बात करें तो ये साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन है. इस बार भी देवोलीना भट्टाचार्जी लीड रोल में होंगी. रूपल पटेल भी शो में नजर आएंगी. हालांकि, बाकी फैंस को शो में नए स्टार्स देखने को मिलेंगे. ये एक फैमिली ड्रामा शो है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement