Advertisement

ये उन द‍िनों... के ऑफ एयर होने से दुखी फैंस के लिए खुशखबरी

टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है जल्द बंद होने जा रहा है. इस शो के बंद हो जाने से फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील कई फैंस ने की है. शो की पॉपुलैर‍िटी को देखते हुए मेकर्स बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं.

टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है जल्द बंद होने जा रहा है. इस शो के बंद हो जाने से फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील कई फैंस ने की है. शो की पॉपुलैर‍िटी को देखते हुए मेकर्स बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक शो का नया सीजन भी आएगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की कहानी 90 के दौर के आस-पास ल‍िखी गई है. यही वजह है कि शो को सास-बहू सोप की तरह टीआरपी चार्ट में जगह तो नहीं मिली, लेकिन इसने दर्शकों के बीच एक खास जगह जरूर बनाई है. बीते द‍िनों शो की कहानी का प्लॉट घसीटने से ज्यादा मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला ल‍िया. जैसे ये खबर सामने आई फैंस दुखी हो गए.

सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील भी की गई. अब रिपोर्ट्स हैं कि शो नए सीजन के साथ आएगा. मेकर्स ने फैंस के द‍िलों में शो के ल‍िए प्यार देखकर इसका नया सीजन बनाने की प्लान‍िंग की है.

शो के बंद होने से दर्शक ही नहीं शो के एक्टर भी काफी न‍िराश हैं. नैना का रोल करने वाली आशी स‍िंह को जब ये खबर मिली थी शो बंद हो जाएगा तो वो सेट पर ही इमोशनल हो गई थीं. शो में समीर का रोल न‍िभाने वाले एक्टर रणदीप राय ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement