Advertisement

'अगर मुझे कुछ होता है तो Elvish Yadav जिम्मेदार होंगे', यूट्यूबर ने हरियाणा CM से लगाई गुहार

सागर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए एल्विश संग हुई मारपीट की पूरी कहानी सुनाई है. उन्होंने ये भी बताया कि हमले के बाद जब वो एफआईआर कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उनके साथ क्या हुआ. उन्होंने कहा- मैं इतना समझ गया हूं कि अगर आपके पास पैसा है, तो आप FIR भी बदल सकते हैं.

एल्विश यादव, मैक्सटर्न एल्विश यादव, मैक्सटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वो सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को मारते हुए नजर आ रहे थे. मामले में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. वहीं अब सागर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हादसे की कहानी बताते हुए हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

Advertisement

सागर ठाकुर ने सुनाई आपबीती
सागर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए एल्विश संग हुई मारपीट की पूरी कहानी सुनाई है. उन्होंने ये भी बताया कि हमले के बाद जब वो FIR कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उनके साथ क्या हुआ. उन्होंने कहा- मैं इतना समझ गया हूं कि अगर आपके पास पैसा है, तो आप FIR भी बदल सकते हैं. एल्विश ने जो लोकेशन दी थी. वो उसके घर की थी. मुझे लगा कि उसे पब्लिक लोकेशन पर बुलाना चाहिए था. कुल मिलाकर ये केस शब्दों से जीतना था. 

'मैंने पूरी तैयारी की थी. मैंने सोफा वगैरह लगाया हुआ था. सोचा था कि जब एल्विश भाई आएंगे, तो बगल में बैठेंगे. जैसे ही वो आए अटैक करना शुरू कर दिया. बहुत सारे बंदों के साथ आए. उसके साथ जो बंदे आए थे. वो भी उसकी मदद कर रहे थे. इस तरह से मदद कर रहे थे कि मैं कुछ नहीं कर पा रहा था. एल्विश ने मुझे घुटनों से नाक पर मारा. कई बार हाथों से मुंह पर मारा. फिर फोन से मेरे स्पाइन पर मारा. आपको पता है कि अगर स्पाइन टूटता है, तो आप जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो सकते हो. मुझे बहुत बार जान से मारने की धमकी दी.'

Advertisement

सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांगी मदद
आगे उन्होंने कहा- एल्विश और उसके बंदों ने सॉरी बुलवाने का ट्रॉय किया. पर मैंने उसको सॉरी नहीं बोला. धीरे-धीरे मेरे स्पाइन में दर्द होना शुरू हुआ. इस तरह से दर्द हुआ कि मैं सो नहीं पाया. मैं हॉस्पिटल गया मेडिकल कराने, तो उन्होंने कहा कि बिना FIR हम मेडिकल नहीं कर सकते. इसके बाद मैं पुलिस स्टेशन गया. मैंने कहा कि ये अटेम्प्ट टू मर्डर केस है.  SHO ने अच्छे से बात की. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्पेक्टर को फोन लगाया कहा कि इसे पब्लिक मत करना. 

'मुझे तभी लगा था कि इस केस को दबाने की कोशिश की जाएगी. हुआ भी वही. एल्विश के ऊपर एक भी वो सेक्शन नहीं लगा, जो मैंने FIR में लिखवाई थी. हरियाणा में इस तरह गुंडागर्दी चल रही है कि एक बंदा आता है मारता है और उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता. इसे क्या समझा जाए, जिसके पास पैसा है वो कुछ भी कर सकता है. वो बंदा अभी हंस रहा होगा कि उसे कोई पकड़ कर नहीं ले गया. वो हंस रहा होगा.' 

'मैं हरियाणा सीएम से मदद की गुहार लगाता हूं कि गुंडे एल्विश को अरेस्ट कराओ. यहां अगर मेरे साथ नाइंसाफी हुई, तो मैं समझ जाऊंगा कि इंडिया का कानून सिर्फ गरीबों के लिए बना है. अमीरों के लिए नहीं. अंत में उन्होंने इतना कहा कि अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार एल्विश यादव होंगे.' 

Advertisement

कौन हैं मैक्सटर्न?
मैक्सटर्न भी एक यूट्यूबर हैं, जो गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं. साल 2017 से वो कंटेंट क्रिएटर बने हुए हैं और यूट्यूब पर 1.6 मिलियन यूजर्स उनके साथ जुड़े हुए हैं. सागर ठाकुर ने बताया कि वो साल 2021 से एल्विश यादव को जानते हैं. पिछले कुछ महीनों में एल्विश ने काफी नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने का काम किया है, जो उन्हें पसंद नहीं आया. 

क्या है मामला?
पीड़ित सागर ठाकुर ने भी एल्विश यादव का मुनव्वर फारूकी के संग खिंचा फोटो ट्वीट किया था. इसके बाद उनके पोस्ट पर एल्विश यादव ने जवाब दिया, 'भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं.'

इसके बाद सागर और एल्विश यादव के बीच सोशल मीडिया पर देखने-दिखाने की बातें शुरू हुईं. फिर व्हाट्सएप पर गर्मा-गर्मी हुई और फिर दोनों की मीटिंग फिक्स हुई थी. जब दोनों मिले, तो एल्विश ने सागर संग मारपीट की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement