
टेलीवजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम युविका चौधरी अचानक से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर उनके गिरफ्तारी की मांग भी चल रही है. आपको बता दें, युविका को इस बात का जरा भी अंदाजा भी नहीं है कि वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
बीती रात युविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वे फैशन ब्लॉग बनाने की तैयारी कर रही थीं. एक समुदाय का नाम लेते हुए युविका ने वीडियो में कहा कि मैं #$% की तरह दिख रही हूं. हालांकि कुछ घंटो में उन्हें कॉमेंट्स पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिसका एहसास होते ही युविका ने देर रात उस वीडियो को डिलीट कर दिया था. हालांकि उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि सुबह होते ही वे उसी वीडियो के लिए ट्रेंड करने लगेंगी.
आजतक से बातचीत में युविका कहती हैं, 'मुझे पता नहीं है कि मैं ट्रेंड कर रही हूं. अगर उस वीडियो की वजह से है, तो मैं बता दूं, मैंने वो वीडियो किसी के सेंटिमेंट को चोट पहुंचाने के लिए नहीं बनाया था. अगर किसी को भी इससे बुरा लगता है, तो मैं अपनी तरफ से सबको सॉरी बोलती हूं. ऐसा कुछ भी नहीं है, यह बहुत ही फन तरीके से कहा गया था, किसी को नीचा नहीं दिखाना था. मैं तो ऐसा कभी सोच भी नहीं सकती हूं. हां, वीडियो के अपलोड होने के तुरंत बाद मुझे एहसास हुआ कि कोई भी इससे हर्ट हो सकता है. इसलिए मैंने तुरंत डिलीट कर दिया है. प्लीज मुझे माफ कर दें. मेरी फितरत में ही नहीं है
मैं किसी को हर्ट करूं. मैं तो वैसी हूं कि सामने फौरन सॉरी कह दूं. तो इसलिए दोबारा मैं सॉरी कहती हूं और उम्मीद भी यही है कि मेरे फैंस मुझे माफ कर देंगे. मैं अभी आपसे बात करते-करते सोशल मीडिया स्क्रोल कर रही हूं, यह वाकई में बड़ी बात हो गई है. प्रिंस भी यही समझा रहे हैं कि मैंने गलत कर दिया है. यह गलती अंजाने में हुई है.मैं फॉरन ट्वीट कर देती हूं ताकि आगे कोई बवाल नहीं मच जाए.'
>
बता दें, इससे पहले भी कई एक्ट्रेस इस आपत्तिजनक शब्द की वजह से विवादों में पड़ चुकी हैं. हाल ही में तारक मेहता की बबीता फेम मुनमुन दत्ता का नाम इसमें आया था. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट करते हुए माफी मांगी थी. इससे पहले शिल्पा शेट्टी भी इस विवाद में आ चुकी हैं और उन्होंने मीडिया के सामने आकर सॉरी कहा है.