
अली मर्चेंट, मंदाना करीमी, चेतन हंसराज और अज्मा फाल्लाह ने कंगना रनौत की 'अत्याचारी जेल' में एंट्री ली है. सभी अपने-अपने हिसाब से गेम खेल रहे हैं. बाकी के पुराने कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' कई कारणों से चर्चा में आया हुआ है. शो में लगातार नई एंट्रीज देखने को मिल रही हैं. अब खबर आ रही है कि जीशान खान इस जेल के नए 'कैदी' होंगे. शो को कंगना रनौत होस्ट करती हैं. हर हफ्ते यह आकर कंटेस्टेंट्स को आयना दिखाती हैं. वहीं, जेलर करण कुंद्रा भी बाहर की जानकारी अंदर आकर 'कैदियों' को देते नजर आते हैं.
क्या जीशान होंगे नए कैदी?
बीते अगस्त में 'बिग बॉस ओटीटी' में जीशान खान को देखा गया था. इनका गेम काफी हद तक अच्छा नजर आ रहा था, लेकिन प्रतीक सहजपाल संग हुई लड़ाई ने सब खराब कर दिया. जीशान खान को घर से निष्कासित कर दिया गया था. 'लॉक अप' से जुड़े एक असोसिएट ने जानकारी दी है कि जीशान खान, कंगना रनौत की जेल के नए 'कैदी' हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि जीशान खान आज रात या कल इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में एंट्री लेंगे. बीबी ओटीटी की ऑडियन्स जीशान खान को ज्यादा नहीं देख पाई थी. उन्हें एविक्ट कर दिया गया था. जीशान खान के लिए मौका है अपने उस हुनर को दिखाने का जो वह बीबी ओटीटी में नहीं दिखा पाए थे. हालांकि, बीबी ओटीटी से लॉक अप का फॉर्मेट काफी अलग है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस नए रियलिटी शो में कुछ अलग दिखाएंगे.
अपनी ऑनस्क्रीन मां को डेट कर रहे जीशान खान! कुमकुम भाग्य में साथ किया काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो जीशान खान पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में आर्यन खन्ना के किरदार से जाने जाते हैं. इसके अलावा जीशान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह बाथरोब पहनकर फ्लाइट पकड़ते नजर आए थे. इस वीडियो पर कई मीम्स भी बने थे. दर्शकों के बीच इनका नाम 'बाथरोब गाय' रखा गया था.
11 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रिलेशन में बिग बॉस फेम जीशान खान, बन चुकी हैं एक्टर की ऑनस्क्रीन मां
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो आजकल जीशान खान रेहाना पंडित को डेट कर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर के महीने में जीशान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप की बात रखी थी. रेहाना और जीशान दोनों का यह निर्णय था कि उन्हें अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करना चाहिए, यही सही समय है.