टीवी के पॉपुलर शो 'शौर्य की अनोखी कहानी' में लीड रोल निभाने वाले करणवीर शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में अपनी जर्नी (Journey) के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने अपने सीक्रेट भी हमसे शेयर किए. करणवीर ने खुद के वजन कम होने की बात पर कहा कि उन्होंने शो 'शौर्य की अनोखी कहानी' में रोमांटिक और यंग दिखने के लिए अपने वजन (Weight) पर काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये किरदार का हिस्सा है, जैसा किरदार आपको मिलेगा, उसके अनुसार आपको खुद को तैयार करना होता है. लंबे समय के बाद टीवी (TV) पर वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि टेलीविजन में दोबारा ऐसा किरदार आएगा. देखें ये पूरी बातचीत.