खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होना वाला है, हर बार की तरह इस बार के सीजन में भी खतरा पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा होगा. इसी बीच खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रोमोज फैंस के बीच चर्चा में हैं. कभी दिव्यांका त्रिपाठी तो कभी अर्जुन बिजलानी, सभी एक्टर्स के प्रोमोज एक के बाद एक सामने आ रहे हैं और फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. अब श्वेता तिवारी भी खतरों का सामना करती नजर आईं. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें डर के मारे श्वेता का बुरा हाल होता नजर आ रहा है. श्वेता तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे इससे पहले कई बार ऑफर आ चुका है, लेकिन डर के कारण मैंने मना कर दिया था. श्वेता ने कहा कि इस बार बेटी ने कहा इस बार नहीं जाओगी तो कभी नहीं बुलाएंगे. देखें वीडियो.