एंड टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'हप्पू सिंह की उलटन पलटन' (Happu Singh Ki Ultan Paltan) में राजेश ने अपने पति हप्पू सिंह के साथ 15 अगस्त पर घूमने का प्लान तो बनाया था, लेकिन उसका ये प्लान चौपट हो गया. क्योंकि हप्पू सिंह की अम्मा बन गई है अंग्रेजों की अम्मा. इस वीडियो में आप देखेंगे कि हप्पू सिंह की अम्मा घर वालों को कह रही है कि 15 अगस्त घूमने-फिरने के लिए नहीं बना है. बता दें कि इस शो में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी दबंग दुल्हन राजेश (कामना पाठक), जिद्दी मां कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और उनके नौ शैतान बच्चों की कहानी दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर देने पर मजबूर कर देती है. मजेदार तोंद वाले हप्पू सिंह अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और अनोखी कनपुरिया भाषा से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं.