बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अमेजिंग और पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ बीते कई सालों से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर रही हैं. इंडियन आइडल 12 में भी नेहा ने जज की कुर्सी संभाली. हालांकि, Neha Kakkar Singing Show Indian Idol से गायब हैं, वो Show में Judge थी, Neha की जगह उनकी बहन Sonu kakkar ने ले ली है, पर Neha हैं कहां, Husband Rohanpreet के साथ हैं Neha? चर्चाओं का बाजार गर्म है.