कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)के प्रीता और करण की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दे दी है. प्रीता मां बनने वाली है. इस खबर ने करण और उसके परिवार को खुश होने की एक वजह दे दी है. यही वजह है जो पूरा लूथरा परिवार इस समय जश्न मना रहा है. इस जश्न में प्रीता और करण दोनों का परिवार शामिल हुआ है. करण और प्रीता के इस जश्न की तस्वीरें लगातार फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. बता दें कि सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya)की कहानी में जल्द ही दर्शकों को नए नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं.