जी टीवी के सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti ) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे कि कुलदीप पूरी तरह से समायरा से पीछा छुड़ाने की कोशिश में लग गया है. इसके लिए वो अपनी एक्स बीवी शुभ्रा का साथ दे रहा है. कुलदीप ने टेबल पर रखे हर सामान पर दवा छिड़क दी है. समायरा टेबल पर रखे सेब को उठाकर खा जाती है. अब देखना होगा कि कुलदीप अपने प्लान में कामयाब हो पाता है या नहीं. इस Video में देखिए इस पूरे ड्रामे की झलक.