जी टीवी सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में देखेंगे कि सैम कुलदीप पर जुल्म ढाह रही है, तो वहीं कुलदीप हाथ जोड़ते हुए कहता है कि मेरे परिवार के साथ ऐसा खेल मत खेलो. सैम कुलदीप से कहती है कि तुम अपने बच्चों और पत्नी शुभ्रा के साथ मिलकर मेरे साथ खेल खेल रहे हो, तो कुलदीप हाथ जोड़कर माफी मांगता है. वहीं दसूरी तरफ शुभ्रा हर्ष के पास अपनी परेशानी लेकर गई है. इतना ही नहीं अब शुभ्रा ने ठान लिया है कि वो सैम को सबक सिखाकर रहेगी. शुभ्रा ने सैम को घर पर बात करने के लिए बुलाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप को लेकर चल रही लड़ाई का अंत क्या होगा?