टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. सोनाक्षी (Mansi Srivastava) के एक झूठ ने करण (Karan) और प्रीता (Preeta) के रिश्ते को बर्बादी की कागार पर लाकर खड़ा कर दिया है. प्रीता को ये बात समझ नहीं आ रही है कि वो किस तरह करण के धोखे का सामना करे. वहीं करण भी प्रीता को समझा समझाकर थक चुका है. सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya ) की अब तक की कहानी में आपने देखा, श्रीकांत के कहने पर रजत (Giriraj Kabra) सोनाक्षी और अपनी शादी तोड़ देते हैं. प्रीता, करण की वजह से बहुत दुखी हो जाती है. करण सबके सामने अपना गम छुपाने की कोशिश करता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सोनाक्षी आगे क्या प्लान बनाती है.