क्या हैं हमारे सीरियल के किरदारों के वीकेंड प्लान, वो क्या कर रहे हैं इस वीकेंड. हम आपको ले चलते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर और कार्तिक और सीरत से ही पूछ लेते हैं. बॅाक्सिंग टूर्नामेंट काफी नजदीक है, इसलिए रणवीर सीरत को मैच के लिए तैयार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच वहां पर कार्तिक पहुंच जाते हैं, जिसे देखकर सीरत इग्नोर करती है. लगता है किस्मत जल्द ही रणवीर को उसके प्यार सीरत से दूर कर देगी. आप भी देखें सीरियल के आनेवाले एपिसोड में क्या दिलचस्प मोड़ आनेवाला है. देखें वीडियो.