बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होने वाला है. सिद्धार्थ का निधन गुरूवार को हार्ट अटैक के चलते हुआ था. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया है, जिससे एक्टर की मौत का सहित कारण पता लगाया जा सके. आज सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी कूपर अस्पताल जारी करने वाला है. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे होने वाला है. उनके पार्थिव शरीर को उनके ओशिवारा स्थित घर लेकर जाया जाएगा और फिर वहीं के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़े थे. इस वीडियो में देखें ब्रह्मकुमारी आश्रम की तपस्विनी ने बताया कैसे होगा एक्टर का अंतिम संस्कार. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.