टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'Khatron Ke Khiladi 11' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स India वापस लौट चुके हैं. इसमें राहुल वैद्या से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, सना मकबूल, अभिनव शुक्ला समेत कई सितारे शामिल थे. आपको बता दें कि Varun Sood को स्टंट के दौरान चोट भी लग गई थी. वरूण सूद ने हमसे बात करते हुए 'Khatron Ke Khiladi 11' के Experience शेयर किए. उन्होंने बताया कि मेरी जर्नी शानदार रही. वहां मैं काफी बेहतरीन लोगों से मिला. Varun Sood ने अपने डर के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें पहले सांप से बहुत डर लगता था, लेकिन अब वो डर कम हो गया. देखें वीडियो.