आमिर खान की अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान के साथ उनकी पत्नी किरण राव और फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम भी पहुंची. इस मौके पर आमिर ने वाइफ किरण के लिए अपनी फिल्म गुलाम का गाना गाया और किरण ने भी गाने में उनका पूरा साथ दिया. आमिर ने जब किरण से पूछा कि आती क्या खंडाला तो किरण ने जवाब में कहा कि क्या करूं आके मैं खंडाला.