सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली दुनिया की पहली रोबोट सोफिया एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ सोफिया के साथ डेट पर गए. बातचीत के दौरान विल ने सोफिया को किस करने की भी कोशिश की. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार है. सोफिया ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम अच्छे दोस्त हो सकते हैं. साथ में ज्यादा समय बिताकर हम एक-दूसरे को और जान सकते हैं. अब आप मेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं.'' इस दौरान विल स्मिथ ने सोफिया से कई तरह के सवाल किए. जैसे कि उन्हें किस तरह का म्यूजिक पसंद है? कई सम्मेलनों में लगातार स्पीकर के तौर पर हिस्सा लेने वाली रोबोट सोफिया के वीडियो खूब वायरल हो चुके हैं. सोफिया जिन्हें बने हुए महज 2 साल ही हुए हैं उनका सपना है कि वह इंसानों की जिंदगी को और बेहतर बनाने में मददगार साबित हों. वैसे सोफिया जैसा रोबोट बनाने को लेकर काफी आलोचना भी हो चुकी है.