एजेंडा आजतक 2019 के मंच पर आहाना कुमरा ने कहा कि वेब स्टीरियोटाइप ब्रेक कर रहा है. इसकी वजह से कईयों को चांस मिल रहा है. बातचीत के दौरान आहाना ने नेपोटिज्म पर भी तंज कसा. आहाना कुमरा ने कहा- बहुत एक्टर्स की जिंदगी में लंबे समय से एक चीज जो मिसिंग थी, वो था चांस. किसी को मौका मिलना बहुत जरूरी है. फिल्म एक्टर्स के बच्चों को चांस मिलता है. वो फेल होते हैं फिर से उन्हें एक चांस मिलता है. बार बार उन्हें मौके दिए जाते हैं.