बाढ़ में डूबे केरल की मदद के लिए आम से लेकर खास हस्तियां जो हर संभव मदद हो सके वो करती नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान जैसे कई सितारे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे हैं. इंडस्ट्री के सितारे ना सिर्फ इस आपदा में राहत कार्यों के लिए दान दे रहे हैं बल्कि लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बाढ़ग्रस्त केरल की मदद के लिए डोनेशन देने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने लोगों को #KeralaDonationChallenge अपनाने को कहा है. इसके अलावा इस एक्टर ने किए गए डोनेशन के प्रूफ की तस्वीर भी पोस्ट करने का आग्रह किया है ताकि बाकी दुनिया भी इससे प्रेरित हो.