बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया जाएगा. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, लीजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने हमें दो पीढ़ियों तक एंटरटेन किया है. उन्हें एकमत ढंग से दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और इंटरनेशनल कम्युनिटी इस बारे में खुश है. मेरी उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
The legend of Bollywood Amitabh Bachchan will be honoured with the Dada Saheb Phalke award. Union Minister of Information & Broadcasting Prakash Javadekar took to twitter to make the big announcement. In a tweet, Javadekar wrote, the legend Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for DadaSahabPhalke award. The entire country and international community is happy. Watch video.