सुशांत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे हैं. आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया ने खुद पर लगे सभी आरोपों पर सफाई दी. इस दौरान रिया ने सुशांत के डिप्रेशन, हार्ड डिस्क, संदीप सिंह के बारे में बातचीत की. रिया ने ये बताया था कि यूरोप ट्रिप पर जाते वक्त सुशांत ने प्लेन में बैठते वक्त कहा था कि उन्हें क्लोस्ट्रोफोबिया है.अंकिता लोखंडे ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में अंकिता ने लिखा- क्या ये क्लोस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने ऐसा किया भी. हम सभी को तुम पर गर्व है. देखें वीडियो.
Late actor Sushant Singh Rajput’s ex-girlfriend, actor Ankita Lokhande, has shared a video of him in a flight simulator. Ankita Lokhande wrote- Dream. Is this claustrophobia ? You always wanted to fly and u did it. Watch the video for more information.