बिग बॉस 12 के घर में प्रीमियर से ही कॉमनर कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा अपने लुक्स की वजह से छाए हुए हैं. वो भी खुद को काफी स्मार्ट समझते हैं और स्वभाव से बड़बोले हैं. उनकी ये अकड़ सलमान खान ने पहले ही दिन प्रीमियर पर तब निकाल दी, जब उन्हें घर में एक बॉक्स के अंदर बंद कर दिया गया, जहां उन्हें जमकर पंच मारे गए. बिग बाॅस के घर में शिवाशीष का सफर शुरू होने से पहले ही उनके फोटोग्राफर दोस्त अमित खन्ना ने उनके बारे में कई खुलासे किए हैं. बिग बॉस के सीजन 12 की कॉमनर जोड़ी में आए "मिस्टर मध्यप्रदेश" रहे शिवाशीष मिश्रा मॉडलिंग कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उनके दोस्त अमित ने बताया, "शिवाशीष कई सेमी न्यूड फोटोशूट भी करवा चुके हैं."
Bigg Boss 12 has an interesting set of people as housemates. there is also an entrepreneur Shivashish Mishra, who has made an impactful impression right on his first day in the house. Recently, a close friend of him spilled some beans about the contestant.
Bigg Boss 12 Shivashish Mishra close friend makes some revelations about him