पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में तलाक का सिलसिला चल रहा है. 7 जून को सिंगर हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी कोमल से अलग हो गए. दोनों का रिश्ता 22 साल तक चला. कहा जाता है कि हिमेश का टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से पिछले दस सालों से अफेयर चल रहा है. हालांकि कोमल ने बयान जारी कर कहा था कि सोनिया उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं.
इसी साल मई में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का 18 साल लंबा रिश्ता टूट गया. तलाक की वजह का खुलासा तो दोनों में से किसी ने नहीं किया लेकिन कहा जाता है कि मलाइका, अरबाज के असफल करियर से नाखुश थीं.
अप्रैल के महीने में एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना का तलाक हो गया. दोनों की शादी 16 साल पहले हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान का 'वजीर' की को-एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी से अफेयर चल रहा था. हाल ही में ये भी खबर आई थी कि अधुना एक्टर डीनो मेरिया के भाई निकोला मोरिया को डेट कर रही हैं.
जून 2016 में करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक हो गया था. 2003 में दोनों की शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी.
2014 में रितिक रोशन और सुजैन भी अलग हो गए थे. दोनों बचपन के दोस्त थे और साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. तलाक के समय यह
खबर आई थी कि सुजैन का एक्टर अर्जुन रामपाल से अफेयर है. रितिक का भी करीना कपूर, बारबरा मोरी और कंगना रनौट से नाम जुड़ चुका है.