एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन सुर्खियों में आ गए हैं. सुशांत केस की जांच में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ तो धीरे-धीरे रिया से जुड़े तार बॉलीवुड की गलियों तक पहुंच गए. कंगना ने भी बॉलीवुड को ड्रग वाला गटर कह डाला तो बात संसद तक पहुंच गई. घमासान इतना बढ़ गया कि कंगना और बीजेपी सांसद रवि किशन पर जया बच्चन का गुस्सा फूट पड़ा. जया बच्चन ने कह दिया कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करते हैं. आज दंगल में गीतकार मनोज मुंतशीर ने जया बच्चन की थाली वाली टिप्पणी पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुझे इस थाली वाली टिप्पणी से आपत्ति है. उन्होंने कहा कि उस थाली में जो रोटी रखी है वो हमने कमाई है. देखें और क्या बोले मनोज मुंतशिर.
Today during a debate over Bollywood's drug connection, lyricist Manoj Muntashir expressed his perspective on the issue. He also commented about Jaya Bachchan's thali remark. Manoj Muntashir said, is thali mein jo roti rakhi hai, wo humne kamai hai (the bread in the plate is earned by us). Watch the video.