आमिर खान की आने वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर तो देखने में दिलचस्प है लेकिन फिल्म की एक बात हमें चौंका गई. दरअसल आमिर की ये फिल्म 4 घंटे 16 मिनट लंबी है. यानी जितनी देर में आप दो फिल्में देख जाते, उतनी देर में आपको आमिर का सुपरस्टार वाला अंदाज देखना पड़ेगा. वैसे बॉलीवुड में इससे पहले भी काफी लंबी फिल्में बनती रही हैं. 1. 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर 5 घंटे 19 मिनट की फिल्म थी. लेकिन थिएटर में कोई उसे एक बार में दिखाने के लिए तैयार नहीं हुआ, इसलिए फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया गया था.2. 2003 में आई LOC कारगिल 4 घंटे 15 मिनट की थी. duration के साथ इस फिल्म की स्टार कास्ट भी लंबी चौड़ी थी.3.1994 में आई मल्टी स्टारर फिल्म हम आपके हैं कौन 3 घंटे 36 मिनट लंबी थी. यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी. 4. भीष्म साहनी के नॉनल पर आधारित फिल्म तमस 4 घंटे 34 मिनट की थी. 1987 में आई इस फिल्म में बंटवारे के समय पाकिस्तान में हुए दंगे को दिखाया गया था.5. 1970 में आई राज कपूर की मेरा नाम जोकर में दो इंटरवल्स थे. फिल्म 4 घंटे 4 मिनट की थी.6. राज कपूर और वैजयंतीमाला स्टारर संगम 3 घंटे 58 मिनट की थी. फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी और फिल्म को राज कपूर ने ही डायरेक्टर किया था. इसकी शूटिंग वेनिस, रोम, पेरिस जैसी शानदार जगहों पर हुई थी