मशहूर भारतीय कोरियोग्राफर सरोज खान की देर रात निधन हो गया है. बीती रात सरोज खान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 71 साल की सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. देखें वीडियो.
Ace choreographer Saroj Khan dies of cardiac arrest. She was 71-years old, who admitted to a hospital in Bandra, Mumbai. She was not well for a while and was admitted to a hospital at Bandra for breathing-related problems. Late last night her condition deteriorated and she died. Watch the video to know more.