पटना में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके मुताबिक सुशांत के बैंक खाते में 17 करोड़ रुपये थे जिसमें 15 करोड़ उन बैंक खातों में ट्रांसफर हुए जिसका सुशांत से कोई लेना देना नहीं. आजतक ने जब सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से बैंक खाते से 15 करोड़ निकलने का आरोप पर बातचीत की. सीए संदीप श्रीधर ने बताया कि सुशांत के खाते में उतना पैसा नहीं था जितना दावा किया जा रहा है. सुशांत के बैंक खातों से बड़े खर्च को लेकर सीए के जरिये आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जनवरी से जून के बीच दो करोड़ 78 लाख खर्च हुए. देखें वीडियो.