फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी गई है. उत्तर प्रदेश से एक अज्ञात शख्स ने आलिया के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट को फोन पर ये धमकी दी और 50 लाख रुपये मांगे. मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भट्ट को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने संदीप साहू नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है. मुंबई पुलिस ने इस शख्स को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से पकड़ा है. संदीप लखनऊ का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि संदीप साहू टीवी धारावाहिकों में काम की तलाश के सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता था. और जब उसे काम नहीं मिला तो उसे धमकी देकर पैसे ऐंठने का आइडिया आया. महेश भट्ट का नंबर उसे इंटरनेट पर मिला. इसके बाद उसने महेश भट्ट को धमकी भरे कॉल किए. सूत्रों के मुताबिक, इसका कोई सबूत नहीं है कि उसने भट्ट परिवार से मुलाकात की है या नहीं.