सीमा सुरक्षा बल के एक जवान द्वारा बटालियन के भीतर दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर एक वीडियो फेसबुक पर साझा कर दिया था. जवान द्वारा बटालियन के भीतर दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई है. जवान ने फोर्स के आला अधिकारियों पर करप्शन के आरोप भी लगाए हैं.
जवान पर इस वीडियो को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है. जवान के इन आरोपों पर सीमा सुरक्षा बल के आला अधिकारियों ने सफाई दी है और आगे जांच के लिए कमिटी भी गठित करन की बात कही है.