होली के मौके पर आज तक के कार्यक्रम रंग रसिया में सपना चौधरी के लटके झटकों ने समा बांध दिया. प्रोग्राम में सपना के परर्मेंस से लोगों का जश्न दोगुना हो गया. अपने बेहतरीन डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी ने 'तेरा कोई ना जवाब' पर जमकर डांस किया. इस दौरान बातचीत में सपना चौधरी ने खुलासा किया की उन्हे होली खेलना पसंद नहीं है. आइए देखते हैं सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस वीडियों.
Popular dancer Sapna Choudhary was invited in Aaj Tak holi event Rang Rasiya. There she performed on dance number Tera koi jawab nahi which electrified the whole atmosphere. When Sapna was asked about her best memory related to this festival she replied I donot like playing holi. On work front, Sapna Choudhary made her debut with film Dosti Ke Side Effects.