तिरुपति बालाजी और हरमंदिर साहिब के दर पर शादी की सालगिरह मनाकर दीपिका और रणवीर मुंबई वापस लौट आए हैं. सुबह-सुबह जोड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 14 नवंबर को दीपिका-रणवीर की शादी की पहली सालगिरह थी. इस जोड़ी ने अपनी पहली सालगिरह पर तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा की और सचखंड हरमंदिर साहिब में मत्था टेका और अब वो अपने घर मुंबई वापस लौट आए हैं. देखें वीडियो.
Deepika Padukone and Ranveer Singh were spotted at Mumbai airport this morning. The couple returned from Tirupati Balaji and Golden Temple after offering prayers on the occasion of their first marriage anniversary. Watch the video.