बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे. रणवीर और दीपिका अपनी शादी की पहली सालगिराह को किसी धमाकेदार पार्टी में नहीं बल्कि मंदिरों में पहुंचकर यादगार बनाने वाले हैं. इसके लिए दोनों तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंच गए हैं. इस दौरान उन दोनों के फैमिली मेंबर्स भी उनके साथ हैं. ये कपल पद्मावती टेंपल भी जाएगा. ये मंदिर तिरुपति बालाजी के पास है. इसके बाद रणवीर और दीपिका अमृतसर के गोल्डन टेंपल जाएगा. मंदिर दर्शन के बाद ये कपल 15 नवंबर को वापस मुंबई लौटेगा.
Bollywood star Deepika Padukone and Ranveer Singh will be celebrating their first wedding anniversary today. While fans are wondering how the star couple is going to celebrate their special day, a report says that they will be spending the day seeking blessing from God.