बॉलीवुड में फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर संग अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. अब उनसे ऐसा फिल्म डायरेक्टर प्रभावित हुआ है जो उन्हें अपनी फिल्म में काम भी देना चाह रहा है. खबरों की मानें तो पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म में युवा एक्टर को कास्ट करने का मन बना रहे हैं. प्रोजेक्ट को लेकर कोई ज्यादा बड़ा खुलासा नहीं हुआ है.
Actor Ishaan Khattar acted in Dhadak and his acting was appriciated. Padmaavat film director Sanjay Leela Bhansali is going to start a new project and he wants to cast Ishaan in that film.