अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. पिछले दिनों ट्रेलर रिलीज के बाद अनुष्काकी इस फिल्म के दो सीन पर बने जोक्स वायरल हो गए. अनुष्का की रोती हुई तस्वीर पर बने मीम्स को देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल था. फिल्म के ट्रेलर से अनुष्का की दो तस्वीरों को एडिट किया गया था. एक जिसमें वह गुमसुम बैठी हैं और दूसरा बूरी तरह रोने वाला सीन. सोशल मीडिया पर कई दिनों तक इन जोक्स को लेकर अनुष्का ट्रोल होती रहीं. अब लंबे समय बाद एक्ट्रेस ने उन पर बनी फनी मीम्स पर रिएक्शन दिया है.