'आज तक' से एक बातचीत में राम रहीम ने कहा कि उनकी बेटियों ने उन्हें सलाह दी है कि क्यों न ऐश्वर्या राय के साथ वे एलबम शूट करें. बाबा की फिल्म 'हिन्द का नापाक को जवाब' 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. बाबा ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म को हर भारतीय जरूर देखेगा. क्योंकि इसमें भारतीयों के लिए देशभक्ति का एक जज्बा है.