बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उधर अस्पताल प्रशासन से बातचीत में आज तक के सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक है. अमिताभ बच्चन की तबीयत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आजतक से बात की. देखें क्या कहा.
India has been shaken up by the news of senior Bollywood actor Amitabh Bachchan testing coronavirus positive. Among hordes of well-wishers, India's Health Minister Dr Harsh Vardhan also wished a speedy recovery to the world-famous superstar.