इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में कंगना रनौत ने शिरकत की. उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर नया खुलासा किया और कहा कि वे किसी को डेट कर रही हैं. मगर वे रेगुलरली ये सब नहीं कर पाती हैं. उनकी लाइफ में कोई है. ये पूछे जाने पर की वे किस शख्स को डेट कर रही हैं कंगना ने कोई भी खुलासा नहीं किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे अपनी बायोपिक में काम करना चाहेंगी और उसे बहुत ईमानदारी से बनाना चाहेंगी. मगर उससे पहले वे कई सारी ऐसी वीर महिलाएं हैं जिनकी लाइफ पर ट्रायोलॉजी फिल्म बनाना चाहेंगी.
During India Today Conclave 2019, Kangana Rnaut talked about her relationship and said she is dating someone. Altough she not disclose the name of the person. She talked about various issues and her bonding with Bollywood stars.