इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में रणवीर सिंह ने अपने करियर और शादी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की. उन्होंने विंग कमांडर के भारत वापस लौटने पर खुशी जताई और रैप भी किया. उन्होंने इस दौरान अपनी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों को लेकर बात की और अपने करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. उन्होंने कबीर खान की आने वाली फिल्म 83 के बारे में भी एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात और दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा की.