कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. कपिल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं उसे अपनी बेटर हाफ तो नहीं कहूंगा लेकिन वह मुझे पूरा करती है.... लव यू गिनी.... मैं इससे बहुत प्यार करता हूं.'
उन्होंने गिनी की तस्वीर के साथ दीपिका पादुकोण के नाम ट्वीट कर लिखा, 'दीपू... अब मैं तुम्हें मिस नहीं करूंगा... लव अलवेज... '
गिनी कपिल शर्मा की कॉलेज की दोस्त है. 2011 में दोनों ने स्टार वन के 'हंस बलिए' में साथ काम किया था. गिनी का असली नाम भवनीत चतरथ है. वह जालंधर की रहने वाली हैं. गिनी 27 साल की है और पंजाब के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है.अभिनेत्री गिनी कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है, और आजकल गिनी अपने पिता का व्यवसाय संभाल रही हैं.