गायू समर्थ की मेहंदी सेरेमनी के मौके पर कार्तिक और नायरा के बीच रोमांस देखने को मिला. दोनों काफी खुश हैं और संग में डांस करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक और नायरा जहां एक तरफ अपने प्यार में मशगूल हैं वहीं दूसरी तरफ कार्तिक के मामा नायरा पर बुरी नजर बनाए हुए हैं. ये देखने वाली बात होगी कि नायरा इन सब से कैसे खुद को बाहर निकालती है.
In tv serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Kartik and Naira are having great time together. Both are dancing together and enjoying the event.