एक्ट्रेस कृति सैनन ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के बरेली की बर्फी मेकिंग इट बिग इन मुंबई सेशन में हिस्सा लिया. कृति ने यहां बॉडी शेमिंग, कास्टिंग काउच, हीरो-हीरोइन में भेद भाव आदि मुद्दों पर बात की. कृति ने बताया कि वो माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं और बचपन में 'अंखियां मिलाऊं' गाने पर बहुत डांस करती थीं. कृति ने इवेंट में भी सबको इस गाने पर डांस कर के दिखाया. इसके साथ ही कृति ने 'बरेली की बर्फी' फिल्म के गाने 'कमरिया' और अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' के गाने 'विसल बजा' पर भी डांस किया. कृति, माधुरी के अलावा शाहरुख खान की भी बहुत बड़ी फैन हैं.