मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय विवादों में फंसे हैं. उनपर एक एक्ट्रेस ने रेप, गर्भपात और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के आदेश पर महाक्षय की मां योगिता बाली को भी बेटे के जुर्म में सह-आरोपी बनाए जाने का आदेश दिया गया है. दूसरी तरफ 7 जुलाई को मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की शादी मदालसा शर्मा से ऊटी के होटल 'द मोनार्क' में होने वाली है. खबर है कि महाक्षय-मदालसा की शादी की रस्में 6 जुलाई को रात 8 बजे से शुरू होंगी. शादी 7 जुलाई को 10 बजे शुरू होगी. दोपहर 12.30 बजे फेरे की रस्म है. जबकि रात 8 बजे रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. मदालसा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं. मदालसा बॉलीवुड में गणेश आचार्या के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एंजेल' में काम कर चुकी हैं.