मुंबई में एक बार फिर सोनू निगम ने अजान के मसले पर बात की. मौक़ा था 'आज तक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन 2017 का. इस दौरान उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर से जुड़ा एक जरूरी सवाल कैसे साम्रदायिकता से जोड़ दिया गया. जबकि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था. 'कल हो न हो' का एक गाना सुनाने के बाद सोनू ने कई सवालों के जवाब दिए.
मैं धार्मिक नहीं, लेकिन नास्तिक भी नहीं
अजान मामले पर दोस्तों की प्रतिक्रया के सवाल पर सोनू ने कहा, 'मैं हैरान था. मैं बताना चाहता हूं कि मैं धार्मिक नहीं हूं, लेकिन मैं नास्तिक भी नहीं हूं. मुझे किसी धर्मं को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन मैं सबमें ईश्वर देखता हूं. करीब 20 साल साथ रहे मेरे दोस्त अचानक मजहबी बन गए. जिसका उस्ताद मोहम्मद रफ़ी है, जिन्हें रो-रो कर सुनता है, ऐसे दोस्त की बात उन लोगों ने नहीं समझी. पर कई लोग मेरे साथ भी थे. लोगों ने भी कहा आपने अच्छा मुद्दा उठाया और तमीज से उठाया. मुझे धमकी दी गई. मैं कैसे देश में रहता हूं.