फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह को खिलजी के रोल में दर्शाया गया है. उन्हीं पर 'खली बली' सॉन्ग फिल्माया गया है. इस गाने का मुखड़ा अरबी भाषा के शब्दों में लिखा गया है. जिनके मायने यूं तो हर भारतीय के दिल में बसते हैं, लेकिन अरबी भाषा होने के चलते उन्हें समझ पाना थोड़ा मुश्किल है. इन शब्दों में मुख्य रूप से 'कलबीया, कैस, वल्लाह, खली बली, हबीबी' जैसे अरबी शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. जानें क्या है इन अरेबियन शब्दों का मतलब...